अल्मोड़ा- देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने की ओर अग्रसर होकर नशे के विरुद्ध सख्त कदम उठाते हुए जनपद के समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स नीति अपनाकर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी,बिक्री व भण्डारण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है।एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध चलाई गई मुहिम का परिणाम है कि जनपद पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थों की बरामदगी करते हुए, नशा तस्करों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की जा रही है।दिनांक 14/11/2024 को सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार व एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में थाना भतरौजखान पुलिस व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान भूमिया देवी मंदिर जैनल के पास एक स्वीफ्ट डिजायर संख्या- UK06-AA-7779 में सवार 02 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तो पंकज सिंह एवं जीशान के कब्जे से कुल 25.825 किलोग्राम गांजा बरामद होने पर गिरफ्तार करते हुए, थाना भतरौजखान में एन डी पी एस अधिनियम में एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई और स्वीफ्ट कार को सीज किया गया।अभियुक्तगण उक्त गांजा को डोटियाल सल्ट से लेकर आ रहे थे जिसे बेच कर मुनाफा कमाना चाहते थे।गिरफ्तार अभियुक्त पंकज सिंह उम्र 21 वर्ष पुत्र जसवंत सिंह निवासी ग्राम निजामगढ़ पतरामपुर जसपुर जिला उधमसिंहनगर एवं जीशान उम्र- 24 वर्ष पुत्र आरिफ निवासी पतरामपुर, जसपुर जिला उधमसिंहनगर हैं।बरामदगी में 25.825 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है जिसकी कीमत 6,45,625 ( छः लाख पैत्तालीस हजार छः सौ पच्चीस रुपये) है।भतरौजखान व एसओजी पुलिस टीम में उ0नि0 संजय जोशी प्रभारी चौकी भिकियासैंण थाना भतरौजखान,हे0कानि0 शमीम अहमद थाना भतरौजखान,कानि0 हरीश चन्द्र पाण्डे थाना भतरौजखान,कानि परवेज अली एसओजी अल्मोड़ा,कानि0 विरेन्द्र बिष्ट एसओजी अल्मोड़ा शामिल रहे।