संस्थान में फायर फाईटिंग का अभ्यास कर कार्यरत स्टॉफ को अग्नि सुरक्षा के सम्बन्ध में किया जागरुक
अल्मोड़ा-रामचन्द्र राजगुरु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद की फायर यूनिटों को आग की घटनाओं की रोकथाम एवं अग्नि सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण संस्थानों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर सम्बन्धित स्टॉफ को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन की जानकारी देकर जागरुक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा के नेतृत्व में फायर यूनिट अल्मोड़ा द्वारा आंचल दुग्ध उत्पादक संस्थान, पाताल देवी अल्मोड़ा में अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।मॉक ड्रिल के अन्तर्गत फायर सर्विस टीम द्वारा संस्थान में कार्यरत स्टॉफ के समक्ष फायर फाइटिंग का अभ्यास किया गया साथ ही प्लांट में अमोनिया गैस रिसाव का मॉक ड्रिल किया गया जिसके माध्यम से दिखाया गया कि संस्थान के कर्मचारी द्वारा अमोनिया सूट पहनकर गैस रिसाव को बंद करने,जिससे सम्बन्धित कर्मचारी के घायल होने पर फायर सर्विस टीम द्वारा तत्काल अमोनिया गैस से घायल कर्मचारी को स्ट्रेचर के माध्यम से अस्पताल पंहुचाने की कार्यवाही की गयी।मॉक ड्रिल के उपरांत दुग्ध उत्पादक संस्थान के सभी कर्मचारियों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन की जानकारी दी गयी और अग्नि सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।