अल्मोड़ा-देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद पुलिस की कमान सभालते ही अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति रखते हुए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है साथ ही एस एस पी द्वारा सभी के कार्यों की समीक्षा भी की जा रही है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व मादक पदार्थो के तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद एसओजी के कार्यों की समीक्षा की गयी,जिसमें कानि0 भूपेन्द्र पाल व कानि0 मनमोहन सिंह के द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतने व अपेक्षानुसार कार्यवाही नही किये जाने पर उक्त दोनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर किया गया है। साथ ही सभी थानाध्यक्ष व सम्बन्धितों को भी निर्दशित किया गया है कि ड्यूटी में लापरवाही व कार्य के प्रति उदासीनता प्रकाश में आने पर भविष्य में भी ऐसे अधि0/कर्म0गण के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर एसएसपी अल्मोड़ा ने एसओजी के दो काँस्टेबल को किया लाईन हाजिर
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -