अल्मोड़ा-आज प्रातः साईं स्नान के साथ शिरडी सांई कृपा धाम का तीन दिवसीय 28 वां वार्षिकोत्सव प्रारंभ हुआ। प्रातः 8:30 बजे बाबा की आरती के साथ ही तीन दिवसीय कार्यक्रम के पंचांग कर्म प्रारंभ हुए।13 फरवरी को बाबा की पालकी यात्रा दोपहर 12 प्रारंभ होगी जो माल रोड होते हुए मुख्य बाजार से वापस साईं मंदिर पहुंचेगी।पालकी यात्रा में छोलिया नृत्य के साथ-साथ महिलाएं पारंपरिक परिधानों में होगीं।मार्ग में लगभग 25 मंदिरों में बाबा की पालकी जाएगी व पूजा अर्चना की जाएगी तथा दिनांक 14 फरवरी को प्रातः 7:30 बजे से बाबा के स्नान के साथ कार्यक्रम प्रारंभ होंगे।प्रातः 10 बजे से विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा जो सायं 6 बजे तक चलेगा तथा दोपहर 1 बजे मेहमान कलाकार जो वृंदावन से आए हैं वह अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत करेंगे। सायं 6 बजे महा आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न होंगे।