कोतवाल ने कहा पुलिस कर रही है अभियुक्त की तलाश
अल्मोड़ा -अल्मोड़ा में पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज़ लोगों ने आज दर्जनों की संख्या में कोतवाली पहुंच कर कोतवाली का घेराव किया।लोगों का आरोप है कि मतदान के दिन चीनाखान के पास एक बदमाश महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर भाग गया था लेकिन अभी तक पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई। कोतवाली का घेराव करने वाले लोगों ने कहा कि अगर पुलिस अविलम्ब उस बदमाश को गिरफ्तार नहीं कर पाई तो जनता पुलिस के खिलाफ उग्र आन्दोलन को बाध्य होगी।कोतवाली पहुंची कांग्रेस की जिला महामंत्री गीता मेहरा ने का कि बड़े शर्म की बात है कि अल्मोड़ा जैसी शान्त नगरी में दिन दहाड़े एक महिला का मंगलसूत्र लूट लिया जाता है और दस दिन के बाद भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होती। उन्होंने कहा ऐसे में महिलाएं स्वयं को किस प्रकार सुरक्षित महसूस करेंगी ये सोचनीय विषय है। रेडक्रास समिति के अध्यक्ष मनोज सनवाल ने कहा कि घटना के दस दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। धर्म निरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला ने कहा कि युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति भी इन घटनाओं के पीछे बड़ा कारण है।ऐसे मामलों में अतिशीघ्र अभियुक्त की गिरफ्तारी हो जानी चाहिए थी। कांग्रेस के नगर महामंत्री संगठन वैभव पाण्डेय ने कहा कि ऐसी घटनाओं का होना भविष्य के लिए अच्छे संकेत नहीं है। पुलिस को यथाशीघ्र कड़ी कार्यवाही कर अभियुक्त को गिरफ्तार करना चाहिए।भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू ने कहा कि ऐसी घटनाओं से लोगों में भय को माहौल बनता है इसलिए पुलिस को कार्यवाही में तेजी लानी चाहिए। देवभूमि व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय साह रिख्खू ने कहा कि दिन दहाड़े पोलिंग बूथ से मात्र दो सौ मीटर दूर इस तरह की लूट की घटना होना बेहद दुर्भाग्य पूर्ण है। पुलिस को यथाशीघ्र अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास करने चाहिए।मानस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कमल बिष्ट ने घटना पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।वहीं कोतवाल जगदीश देउपा ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है और शीघ्र ही अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।इस अवसर पर रेडक्रास समिति के अध्यक्ष मनोज सनवाल, कांग्रेस जिला महामंत्री गीता मेहरा,सुमन मेहता,दीप जोशी, देवभूमि व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष संजय साह,वकुल साह,मनोज पवार, कांग्रेस नगर महामंत्री वैभव पांडे,अमित साह,गोविंद मेहरा, सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरोला,मनोज वर्मा,आलोक,कमल बिष्ट,मोहन सनवाल,दीप जोशी,युवम वोहरा,दीक्षा सुयाल,पीड़िता जानकी बिष्ट,नीमा बिष्ट,राधा बिष्ट,रेखा बिष्ट,विनीता करायत सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।