अल्मोड़ा-आज परिषदीय परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित हुए।जिसमें राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बाड़ेछीना की इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 39 छात्राओं में से 36 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई।जिनमें से 14 छात्राएं ससम्मान उत्तीर्ण हुई है।विज्ञान वर्ग की छात्रा कुमारी उमा भट्ट ने 82.8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।द्वितीय स्थान पर क्रमशः कोमल जोशी एवं दीपिका भट्ट रही।हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 41 छात्राओं में से 22 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की जिनमें से तीन छात्राएं ससम्मान उत्तीर्ण हुई।गीता सुप्याल ने हाई स्कूल परीक्षा में विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त किये।विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति पंत ने समस्त छात्राओं को एवं शिक्षिकावर्ग को सफलता हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।