अल्मोड़ा-उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में सुश्री शचि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 24 मई को दूरस्थ दुर्गम क्षेत्र स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ताड़ीखेत में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।उपस्थित छात्र/छात्राओं को माननीय सर्वोच्च न्यायालय में दिनांक 29 जुलाई 2024 से 3 अगस्त 2024 तक आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत व नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को कानूनी सेवाएं) योजना 2015 असंगठित श्रमिकों के लिए कल्याण योजनाऐं,श्रमिक सुविधा केंद्र (कानूनी सेवा क्लिनिक),श्रम कानूनों,न्यूनतम मजदूरी,बाल श्रम, रिवेंज पोर्न,साइबर स्टाकिंग,साइबर बुलिंग,साइबर सैल नं 1930,चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098,कामगार मुआवजा अधिनियम,साइबर अपराध, इंटरनेट और सोशल मीडिया धोखाधड़ी/घोटालों, ई-पहल जैसे ई-ट्रू कॉपी मॉड्यूल,ई-सेवा केंद्र,मामलों की ई-फाइलिंग,यौन उत्पीड़न,कार्यस्थल पर महिलाएँ (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम,2013,संक्षिप्त PoSH अधिनियम,6 से 14 वर्ष के बच्चों की अनिवार्य शिक्षा,पोक्सो अधिनियम,गुड टच व बैड टच,पर्यावरण संरक्षण हेतु सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणाम,जंगलों में लगने वाली आग से पर्यावरण को होने वाले नुकसान व वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव,निशुल्क विधिक सहायता, गौरा शक्ति एप,नालसा हेल्प लाइन नम्बर 15100,नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव,नालसा के वेब पोर्टल एल एस एम एस,एल ए आई एस आदि की जानकारी दी गई।शिविर में निशुल्क सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का भी वितरण किया गया।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा लीगल लीट्सरी क्लब राजकीय बालिका इंटर कालेज ताड़ीखेत का निरीक्षण किया गया।इस शिविर में विघालय के प्रधानाचार्या,शिक्षकगण व पैरा लीगल वालियंटर मो0 वसीम उपस्थित रहें।
विधिक जागरुकता शिविर का हुआ आयोजन
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -