अल्मोड़ा-रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण संघर्ष समिति का आठवें दिन भी धरना जारी रहा।आज दिनांक 28/09/2024 को संघर्ष समिति का धरना आठवे दिन भी जारी रहा।धरने के पश्चात संघर्ष समिति के प्रतिनिधि निधि मण्डल ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा,प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत व जिलाधिकारी से रानीधारा रोड के पुनर्निर्माण की पुरजोर माँग की गई।
धरने के संयोजक विनय किरौला ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा है कि 15 दिन में लोनिवि की इस मार्ग में इंटरलॉकिंग व सीसी मार्ग के लिए शासन में भेजी गई फ़ाइल को पास कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अश्वासत किया है कि मार्ग का तत्काल प्रभाव से निर्माण किया जाएगा।जिलाधिकारी अल्मोड़ा से हुई वार्ता में संघर्ष समिति की ओर से मांग की गई कि सीवर लाइन निर्माण के कारण बरसात के पानी निकासी का पारंपरिक मार्ग बदलकर पानी का ढलान नीचे लोगो के घर की ओर हो गया है जिसे बरसात के मौसम को देखते हुए निकासी नाले की तरफ किया जाए।साथ ही सीवर लाइन की जांच की जाए। किरौला ने बताया कि जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील हिस्से में पानी की ढलान की जांच करने के लिए एक समिति का तत्काल प्रभाव के गठन करने की बात कही और उसकी रिपोर्ट पर मार्ग के उन हिस्सों पर जहाँ पानी की निकासी लोगो के घर की ओर है की ढलान निकासी नाले की ओर की जाएगी।साथ ही सीवर लाइन की गुणवत्ता के जांच के आदेश दे दिए है।संघर्ष समिति ने भरोसा जताया है कि केंद्रीय राज्य मंत्री,प्रभारी मंत्री व जिलाधिकारी से की गई माँग के आश्वासन का सकारात्मक परिणाम निकलेगा। साथ ही यह तय किया गया कि जब तक लिंक रोड का धरातल में निर्माण नही होता धरना जारी रहेगा।
आज के धरने में धरने के संयोजक विनय किरौला,राज्य आंदोलनकारी कमला जोशी,ज्योति पाण्डेय,डॉ सैयद अली हामिद,रघु तिवारी,कमला द्रमवाल, कलावती भाकुनी, निर्मला चिलवाल, हंसी रावत,नीरजा चौहान,सुजीत टम्टा, राहुल पंत,पवन पंत, दीपा बिष्ट,अर्चना कोठारी,वीर सिंह,माया देवी,भावना रावत,गीता पंत,मनीषा पंत,नवीन चंद पंत,हिमांशु पंत,बीना पंत,नीमा पंत,गंगा पंत,उमा अलमिया,भगवती डोगरा, डॉ अनुपमा पंत,दीपाली पांडे, अर्चना पंत,कंचन जोशी,मीनाक्षी पांडे, माया बिष्ट,नीरज बिष्ट,सुधा उप्रेती, सुधा उप्रेती,मीना पंत,मीरा पंत,कुमुद जोशी,नरेंद्र सिंह नेगी,मोहित गुप्ता,सुमित नज्जोन, रघुनाथ सिंह उपस्थित थे।
पहले धरना,फिर केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री से मुलाकात कर विकास भवन में प्रभारी मंत्री और जिलाधिकारी से लगाई रानीधारा वासियों ने सड़क निर्माण की गुहार
Leave a comment
Leave a comment