अल्मोड़ा-देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने के लिए जनपद के समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेन्स नीति अपनाकर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी, बिक्री व भण्डारण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है। दिनांक 30/06/2024 को सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र देउपा कोतवाली अल्मोड़ा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान लोधिया बैरियर के पास अल्मोड़ा की ओर से आ रही अल्टो कार संख्या- UK01-TA-3071 को रोक कर चैक करने पर कार चालक राम सिंह द्वारा 10 पेटी मैकडावेल, 5 पेटी ब्लैन्डर प्राइड, 5 पेटी रॉयल स्टैग अवैध अंग्रेजी शराब व 5 पेटी बीयर (कुल 25 पेटिया) को परिवहन किया जा रहा था। वाहन से अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त राम सिंह को गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज करते हुए, अभियुक्त केविरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में आबकारीअधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राम सिंह उम्र-39 वर्ष पुत्र गोपाल सिंह निवासी चौमू जनपद अल्मोड़ा है। बरामदगी में अभियुक्त के कब्जे से 10 पेटी मैकडावेल, 5 पेटी ब्लैन्डर प्राइड, 5 पेटी रॉयल स्टैग अवैध अंग्रेजी शराब व 5 पेटी बियर बरामद होना पाया गया। जिसकी कीमत 2,08,800 रुपये है। कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम में अपर उनि त्रिभुवन सिंह, कानि सुंदर लाल, कानि हरदीप सिंह, कानि श्री विक्रम सिंह शामिल रहे।
कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम को मिली कामयाबी, अल्टो कार में 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब भरकर ले जा रहा तस्कर गिरफ्तार
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -