अल्मोड़ा-आज रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण संघर्ष समिति का 13 वे दिन भी धरना जारी रहा।रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण सँघर्ष समिति का 13 वे दिन भी अन्य दो मांगो शिव मंदिर से सेवा सदन व सीवर लाइन की जांच को लेकर धरना जारी रहा।बड़ी संख्या में महिलाओं ने धरने को समर्थन देते हुए कहा कि जब तक उपरोक्त दो मागों को सरकार नही मानती धरना-आंदोलन जारी रहेगा।इसके अतिरिक्त धरने पर उपस्थित लोगों ने कहा कि होने वाले कार्यो की गुणवत्ता का मानक यह तय किया गया है कि मार्ग के बनने के बाद लोगो के घरों में पानी न आये साथ ही अगली बरसात में मार्ग की क्या स्थिति रहती है इससे मार्ग की गुणवत्ता तय होगी।
आज के धरने में धरने के संयोंजक विनय किरौला,दीपाली पांडे,तनुजा पंत,मुन्नी बिष्ट,संगीता भंडारी,मीनू पंत,गीता पंत,गीता पांडे, माया बिष्ट,मनीषा पंत,नीमा पंत,मीनाक्षी पांडे, पुष्पा तिवारी, माया बिष्ट,दीपा बिष्ट,ज्योति पांडे, अर्चना पंत,बसन्ती भोज,कमला द्रमवाल, संगीता भंडारी,बीना पंत,हिमांशु पंत,राहुल पंत,पवन पंत,मोहित गुप्ता, दीप्ती गुप्ता,उमा अलमिया, भगवती डोगरा,हंसी रावत,बीना बाल्मीकि,कमला रावत आदि थे।
रानीधारा में महिलाओं के धरने को हुए तेरह दिन, नहीं ले रहा है प्रशासन सुध
Leave a comment
Leave a comment