अल्मोड़ा-आज रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण संघर्ष समिति का धरना विभिन्न मांगों को लेकर 23 वे दिन भी जारी रहा।रानीधारा सँघर्ष समिति द्वारा आज धरना आंदोलन में आम जनता की सहभागिता बड़ा कर शासन-प्रशासन से अपनी मांगे पूरी करवाने के लिए धरने के बाद रानीधारा लिंक रोड में एक पद यात्रा निकाल रानीधारा वासियों के घर-घर मे जाकर लोगो को दो सूत्रीय मागों को लेकर जागरूक किया गया।साथ ही वक्ताओं ने कहा कि रानीधारा लिंक रोड के निर्माण में संघर्ष समिति के निरन्तर दबाव का ही नतीजा है कि कार्यदायी संस्थाओ को इस मांग के लिए एक करोड़ से ऊपर की निविदा जारी करनी पड़ी।जल्द ही इस धरने व आंदोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा।आज के धरने व पद यात्रा में धरने के संयोजक विनय किरौला,संघर्ष समिति के अध्यक्ष दीप चन्द्र पाण्डे,आनंद सिंह बिष्ट,नरेंद्र सिंह नेगी,गीता पंत,शम्भू दत्त बिष्ट,सुधा उप्रेती,भगवती जोशी,एड०सुनीता पाण्डे,गीता पाण्डे, नीमा पंत,ज्योति पाण्डे,दीपा बिष्ट,तनुजा पंत,मनीषा पंत,पवन पंत,मीनू पंत,हंसी रावत,मुन्नी बिष्ट,नीरजा चौहान,पूनम जोशी,सुशीला बिष्ट,कमला दरम्वाल, उमा अलमिया,भगवती डोगरा,कमला बिष्ट,कलावती भाकुनी,माया बिष्ट आदि उपस्थित थे।
पहले दिया धरना, फिर निकाली पदयात्रा, आन्दोलन को तेज करने की बनाई रणनीति
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -