अल्मोड़ा-आज मंगलवार सप्तमी को मां नन्दा सुनंदा मूर्ति निर्माण को कदली वृक्षों को लेने मंदिर कमेटी के पुजारी,पदाधिकारी व श्रद्धालु आज सुबह 5.30 बजे रैलाकोट गये।कदली वृक्ष को वाहन द्वारा होटल शिखर तक लाया गया।वहां से पदयात्रा के माध्यम से ड्योढ़ीपोखर होते हुए मंदिर परिसर में लाया गया।जहां चंद वंशज युवराज नरेंद्र चन्द्र राज सिंह के परिवार व राजपुरोहित द्वारा उनका पूजन किया गया।कदली वृक्षो से नन्दा,सुनंदा माता की प्रतिमाओं का स्थानीय कलाकारों द्वारा निमार्ण किया गया।रात्रि 8 बजे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजा अर्चना की जाएगी।कदली वृक्ष लाने हेतु मंदिर के पुजारी हरीश जोशी के अलावा मंदिर कमेटी के सदस्य
अनुप साह,अमित शाह मोनू,अर्जुन बिष्ट,वैभव पांडे,मुन्ना बर्मा,गोपाल रावत,दिक्षांत बर्मा,धन्नजय साह, हर्षवर्धन साह,जीवननाथ बर्मा, कुलदीप मेर,रवि गोयल,गणेश मेर,पंकज परगाई,चम्पा पांडे,गंगा जोशी,अरविन्द जोशी,हरीश भंडारी,योगेश जोशी,मोहन भंडारी,पंकज कुमार,ललित मोहन साह,मंगल बिष्ट गये।इसके अलावा पहली रात्रि में हुए रंगारंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल के सुशील सोहन लाल एवं ज्योत्सना सोहन लाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किय गया। उसके बाद स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल के द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी।इसके अलावा शिशु मंदिर के नन्हे,मुन्ने बच्चों ने भी कृष्ण लीला दिखाकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन अर्जुन बिष्ट,परितोष जोशी,गायत्री जोशी, तारा चंद्र जोशी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।स्टार नाइट में दीवान कनवाल,दीपक रावत,रोशन बनोला, प्रियंका भट्,साहिल,सोम्या साह के अलावा नृत्य कार्यक्रम में स्नेहा बिष्ट द्वारा भी प्रस्तुति दी गई।इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज वर्मा,सचिव मनोज सनवाल,उपाध्यक्ष तारा जोशी, मीडिया प्रभारी जगत तिवारी,व्याथापक अनूप साह,अमित शाह मोनू ,गोपाल जीना,सलमान अंसारी,रवि गोयल,कुलदीप सिंह मेर, कोषाध्यक्ष हरीश बिष्ट,रवि कन्नोजिया, गणेश मेर,ललित मोहन साह,रिख्खू साह,गीता मेहरा,गोविंद मेहरा आदि उपस्थित रहे।
कदली वृक्ष लेकर नन्दा देवी मन्दिर पहुंचे भक्तजन,आज होगी मां नन्दा सुनंदा की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा
Leave a comment
Leave a comment