अल्मोड़ा-जिला चिकित्सालय की लिफ्ट विगत सायं अस्पताल प्रशासन के द्वारा ठीक करवा दी गयी जिससे जनता ने राहत की सांस ली है।जिला चिकित्सालय के पीएमएस डा एच सी गढ़कोटी ने बताया कि विगत दस दिनों से जिला चिकित्सालय की लिफ्ट खराब थी जिसको ठीक करवाने के लिए तत्काल कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी थी। लेकिन लिफ्ट के पार्ट बैंगलोर से आने थे जिस कारण लिफ्ट ठीक करने में थोड़ा समय लगा। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा स्वास्थ्य महानिदेशक कार्यालय को भी जिला चिकित्सालय में नयी लिफ्ट लगाने के लिए पत्र लिखा गया है ताकि जनता को स्थायी तौर पर लिफ्ट खराब होने की समस्या से छुटकारा मिल सके।बार हाल जिला चिकित्सालय के पी एम एस के प्रयासों से लिफ्ट ठीक हो गयी है जिससे मरीजों और बुजुर्गो को राहत मिलेगी।
जिला चिकित्सालय की लिफ्ट हुई ठीक,जनता को मिली राहत
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -