अल्मोड़ा-भारत देश में लौह पुरुष के रूप में ज्ञात सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के उपलक्ष्य में ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा अपने कार्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस एवं ज्योति पर्व का आयोजन किया गया।एकता दिवस के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की सचिव डा वसुधा पन्त ने कहा यह दिन देश की एकता, अखंडता और बहुसांस्कृतिक विविधता को समर्पित है। उन्होंने आज समाज में एकता की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा की भारत राष्ट्र का निर्माण एकता की बुनियाद पर ही हुआ है।सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाते हुए हमें आज देश के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर कार्य करने की नितांत आवश्यकता है।
ज्योति पर्व के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया की आज हम मैथिलीशरण गुप्त की ‘जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना, अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाये’ को आत्मसात करें। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को ज्योति पर्व की शुभ कामनाएं प्रेषित करते हुए एक कविता पाठ भी किया-
हम असत्य से लड़ें सत्य पर चलें, महालक्ष्मी यह वर दो।अन्धकार से हमें उबारो, ज्योतिर्मय मानस कर दो।
हम लौकिक सुख में रहकर भी, कर्तव्य कर्म पर अडिग रहें।मानवता की फुलवारी हो, निशदिन हरपल सुखकारी हो।हो सत्य न्याय से हराभरा, सुख का संसार हमें दो माँ। मत हमको अब बहलाओ, माँ दिव्य रूप को दिखलाओ। जीवन साकार करदो माँ, जीवन को राह दिखाओ माँ। अमृत की वर्षा कर भारत को स्वर्ग बना दो माँ।जीवन को स्वर्ग बना दो माँ, जीवन को राह दिखाओ माँ।इस अवसर पर दुर्गेश पन्त, रोहित पांडे,विनायक पन्त, भूपेंद्र वाल्दिया, मनोज गुप्ता,नमित जोशी, आशुतोष पन्त, मनीष तिवारी, डा रमेश पाल, जयेश पन्त, डा दीपा गुप्ता, ज्योति पन्त आदि उपस्तिथ रहे।
ग्रीन हिल्स अल्मोड़ा ने मनाया एकता दिवस एवं ज्योति पर्व
Leave a comment
Leave a comment