अल्मोड़ा-नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा के अध्यक्ष सुशील साह ने प्रैस को जारी एक बयान में कहा कि व्यापार मंडल से 6 साल के लिए निष्कासित लोग आज व्यापार मंडल के कार्यकाल की बात कर रहे है।ये वही लोग है जिनके द्वारा मेलो में बाहरी बाजार बुलाकर मेले की आड़ में मोटी रकम लेकर अपना उल्लू सीधा करना है।इन्ही स्वार्थी लोगो के कारण आज अल्मोड़े का व्यापार समाप्त होता जा रहा है।इन्होंने कोरोनाकाल में भी मंदिर परिसर को ठेके में देकर महीनो तक बाजार लगवा दिए थे जो स्थानीय लोगो और व्यापार मंडल के विरोध से प्रशासन द्वारा हटाया गया।इन मेलो में जो बाहरी बाजार बुलाए जाते है उनसे नगर का पूरा बाजार प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल इसका विरोध करता आया है। व्यापार मंडल ने मंदिर समिति से निवेदन किया था कि आप मंदिर परिसर का ठेका करते है। वहां दुकान लगाते है उसके आस पास भी दुकान लगवाते है।लेकिन एडम्स में आप दुकानें न लगाए।पर ऐसा लगता है कि व्यापार मंडल ने मेला माफियाओं की मोटी कमाई पर रोक लगाने का कार्य किया है जिससे ये तिलमिला गए है।ये भूल गए है कि मेला समिति का कार्य मेला कराना है, दुकान लगाना या बाजार लगाना नही।जल्द ही अगर मेला समिति ने व्यापारियों के हित को दरकिनार किया तो पूरा व्यापारमंडल परिवार इसके खिलाफ प्रदर्शन करेगा और मेलों की आड़ में व्याप्त भ्रष्टाचार को सभी के सामने रखेगा। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल लगातार कहता आया है कि मेला परिसर मे लगने वाली दुकानों मे कोई विरोध नहीं है परंतु परिसर से दूर एडम्स मे लगने वाले बड़े बाजार से हमारा विरोध है।आज ये मनमानी करेंगे कल कोई और।इससे ये नगर और नगर का व्यापार बिल्कुल खत्म हो जाएगा।व्यापार मंडल इनकी मनमानी नहीं चलने देगा और व्यापारी हितों के लिए कड़ा फैसले लेने से भी पीछे नहीं हटेगा।
मेलो में बाहरी बाजार बुलाकर मेले की आड़ में मोटी रकम लेकर अपना उल्लू सीधा कर रहे कुछ लोग,व्यापार मंडल करेगा इसका विरोध,नहीं लगने दी जाएंगी एडम्स में दुकाने-सुशील साह
Leave a comment
Leave a comment