अल्मोड़ा- देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा राज्य स्थापना दिवस के अवसर जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत पुलिस पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिकों के घर जाकर उनकी कुशल क्षेम जानने हेतु निर्देश दिये गये।
जिस क्रम में आज दिनांक- 09.11.2024 को उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के ग्रामों में जाकर वरिष्ठ नागरिकों एवं पुलिस पेंशनर्स से मुलाकात कर उनकी कुशल क्षेम की जानकारी प्राप्त की गयी तथा उन्हें बीट अधिकारी, बीट प्रभारी, थानो के सम्पर्क नम्बर व हेल्पलाईन नंबर 112 की जानकारी देते हुए बताया कि आपको स्वास्थ्य या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल हेल्पलाईन नंबरो पर जानकारी दें, थाना पुलिस द्वारा आपको हरसंभव सहायता प्रदान की जायेगी।
अपने घर पर पुलिस को पाकर और सहायता हेतु पुलिस के आश्वासन से सभी बुजुर्ग व वरिष्ठ नागरिक एवं पुलिस पेंशनर्स अत्यंत प्रसन्न हुए उनके द्वारा अल्मोड़ा पुलिस की सराहना कर आभार व्यक्त किया।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रों में निवासरत पुलिस पेंशनर्स व वरिष्ठ नागरिकों के घर-घर जाकर पूछी कुशल क्षेम, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
Leave a comment
Leave a comment