अल्मोड़ा- आज दिनाँक 26 नवंबर को रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया। चुनाव अधिकारी जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आर सी पंत अल्मोड़ा की उपस्थिति में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में आम सहमति से आशीष वर्मा अध्यक्ष,भैरव गोस्वामी उपाध्यक्ष,विनीत बिष्ट सचिव,दीप जोशी कोषाध्यक्ष व राज्य प्रतिनिधि के रूप मे मनोज सनवाल का चयन किया गया।इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और आशा जताई कि नवगठित रेडक्रास समिति समाज हित के कार्य करते हुए समाज हित में कार्य करेगी।उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी समाज के लिए कार्य करने वाली सोसायटी है। जिला सहकारी बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष ललित लटवाल नें कहा कि यह संस्था पूरे विश्व में जनहित के कार्य करने के लिए जानी जाती है। रेडक्रॉस सोसायटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशीष वर्मा ने सभी लोगो का आभार जताया और साथ मिलकर कार्य करने की बात कही।कार्यक्रम का संचालन रेडक्रास सोसायटी के सचिव विनीत बिष्ट व डॉक्टर दीपांकर डेनियल ने सामूहिक रूप से किया। इस दौरान बी एस मनकोटी,आनंद बगडवाल,रक्षित कार्की,सुशील साह, अजय वर्मा,परितोष जोशी,पी सी तिवारी,प्रताप कनवाल,गिरीश धवन,आर एस शाही,डॉ जे सी दुर्गापाल,गिरीश मल्होत्रा,परितोष जोशी,कार्तिक साह,अमित साह, अर्जुन बिष्ट,दीवान सिह बिष्ट आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।
रेडक्रास अल्मोड़ा के आशीष अध्यक्ष और विनीत बिष्ट बने सचिव
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -