अल्मोड़ा-दशहरा समिति अल्मोड़ा के सचिव वैभव पाण्डेय ने बताया कि आज दशहरा महोत्सव की हुई बैठक में नई कार्यकारिणी का विस्तार हुआ।बैठक में 10 पुतलो के नाम पर सहमति बनी है।अगली बैठक समस्त पुतला समिति,दुर्गा समिति, रामलीला समिति के साथ कल दिनांक 8 अक्टूबर को 3 बजे से नगर पालिका सभागार में होगी।यह बैठक प्रशासन व दशहरा समिति के समक्ष रखी जाएगी जिसमे पूर्ण रूपरेखा तैयार की जाएगी।समिति के विस्तार में हरीश कनवाल को मुख्य संयोजक, अजीत सिंह कार्की को अध्यक्ष,दीपक साह,संजय सिंह रिख्खू,अशोक पाण्डे को उपाध्यक्ष,वैभव पाण्डेय को सचिव,शरद अग्रवाल,सूरत वाणी,उज्जवल जोशी को उपसचिव,कृष्णा सिंह,मनोज वर्मा,सुनील जोशी को सह संयोजक,मनोज जोशी को मुख्य सांस्कृतिक संयोजक,नीरज बिष्ट,दीपक कुमार को सह सांस्कृतिक संयोजक,हर्षित टम्टा, सलमान अंसारी को सोशल मीडिया प्रभारी, आशीष गुरूरानी, हितेश नेगी को प्रचार प्रसार प्रमुख,दीप जोशी को मीडिया प्रभारी तथा राजेंद्र तिवारी को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी।
दशहरा समिति की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -