अल्मोड़ा-जनपद के इकलौते मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं। हाल ही में एक गर्भवती महिला को हल्द्वानी रेफर करने और एम्बुलेंस के नगर की सीमा पार करने से पहले ख़राब हो जाने के मामले ने तूल पकड़ा था। वर्तमान में उठ रहे विवादों के बीच मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सी पी भैसोड़ा ने बयान जारी किया है। प्राचार्य द्वारा जारी बयान में कहा कि सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान, अल्मोड़ा में ब्लड बैंक संचालन हेतु आवेदन कर दिया गया है तथा इस हेतु देहरादून एवं गाजियाबाद से निरीक्षण हेतु संस्थान में एक टीम आएगी जिसके उपरान्त ब्लड बैंक संचालित किए जाने की अनुमति संस्थान को मिल जाएगी जिसमें लगभग 02 माह का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि संस्थान में संचालित 108 वाहन चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधीन है जो कि मुख्य चिकित्साधिकारी के नियंत्रणाधीन संचालित है। प्राचार्य ने कहा कि विधायक द्वारा सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान, अल्मोड़ा को एम्बुलेन्स दिये जाने का आश्वासन दिया गया है जिस हेतु प्रस्ताव 01 सप्ताह के भीतर प्रेषित कर दिया जाएगा। प्राचार्य भैसोड़ा ने कहा है कि सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान, अल्मोड़ा से वर्तमान में केवल अति गम्भीर मरीजों को रेफर किया जाता है तथा अन्य रोगियों का उपचार सुचारू रूप से किया जाता है। संस्थान में एमआरआई, आईसीयू, पीआईसीयू तथा ओटी में समस्त सर्जरी, डिजिटल रेडियोग्राफी, डिजिटल मैमोग्राफी व इको कार्डियोग्राफी तथा साथ ही सीटी स्कैन डिजिटल एक्स-रे डायलेसिस, तथा 24 घण्टे लैब की सुविधा उपलब्ध है तथा 50 शैय्या के बेड के क्रिटिकल केयर सेन्टर की अनुमति भी प्राप्त हो गई है। संस्थान में कैंसर मरीजों हेतु रेडियोथेरपी की सुविधा प्रदान की जा रही है तथा संस्थान में मेजर ऑपरेशन की सुविधा कुछ विभागों में शुरू की जा चुकी है तथा अन्य विभागों में जल्द ही संचालित कर दी जाएगी। प्राचार्य ने साथ ही आश्वासन दिया है कि वर्तमान में जिन सुविधाओं का अभाव है, शीघ्र ही उनका समाधान कर दिया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज की समस्याओं का जल्द होगा समाधान- प्राचार्य डॉ. भैसोड़ा
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -