अल्मोड़ा-नगर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन वैभव पाण्डेय ने आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से उनके देहरादून स्थित निवास पर मुलाकात की तथा संगठन से सम्बन्धित अनेक मुद्दों पर चर्चा की।इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड और खासकर अल्मोड़ा के परिपेक्ष्य में युवाओं की अनेक समस्याओं से पूर्व मुख्यमंत्री को अवगत कराया।इस अवसर पर वैभव पाण्डेय ने बताया कि उत्तराखंड में आज जिस तरह से बेरोजगारी का ग्राफ बढ़ता जा रहा है वह काफी चिन्ताजनक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन की मजबूती,लगातार बढ़ रही बेरोजगारी आदि विषयों पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की।