अल्मोड़ा-देवभूमि उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में यहां की संस्कृति,सभ्यता,रीति रिवाज और शांति को बचाने और बढ़ते हुए अपराध,लूटपाट,नशे की लत, अनियंत्रित वाहन,मोबाइल का दुरुपयोग आदि के बचाव एवं रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन ने आज ढूंगाधारा मोहल्ले में लोगों की समस्याएं जानी और समाधान का आश्वासन दिया।वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ सिटी विमल प्रसाद एवं नगर कोतवाल अरूण कुमार के द्वारा आज प्रातः 11 बजे से मोहल्ला ढूंगाधारा के रामलीला मैदान में नागरिकों के साथ एक खुली चौपाल लगाई।जिसमें मोहल्ले के जागरूक और वरिष्ठ नागरिकों श,समाजसेवियों, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों और आम जनता से सीधा संवाद किया गया।लोगों ने पुलिस को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।सी.ओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद व कोतवाल अरूण कुमार ने लोगों को आश्वासन दिया कि समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान निकाल कर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और इस मुहिम को अल्मोड़ा नगर के सभी मोहल्ले में चलाया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लगातार पुलिस की गस्त जारी रहेगी और असामाजिक तत्वों के समाज विरोधी कृत्यों पर लगाम लगाने के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे।बैठक में कमल कुमार बिष्ट मुख्य संरक्षक कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा, देवाशीष नेगी नगर अध्यक्ष भाजपा,मनोज सनवाल,प्रेम प्रकाश जोशी,श्रीमती गीता मेहरा,वरिष्ठ नागरिक रणजीत सिंह भंडारी,शेर सिंह भंडारी,गंगाधर पांडे,पूरन चंद जोशी,भारत भूषण तिवारी,पूर्व सभासद श्याम पांडे,प्रभात कुमार जोशी,हेमचंद तिवारी,रमेश चंद तिवारी,तारा बिष्ट,डॉ वसुधा पंत, श्रीमती राधा राजपूत,श्रीमती नीमा नगरकोटी,अनंत बिष्ट,कमल कुमार बिष्ट,मंजू बिष्ट सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।सभी ने पुलिस की इस चौपाल की सराहना की।
मित्र पुलिस की भूमिका में अल्मोड़ा पुलिस,चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -