अल्मोड़ा-दीपावली के अवसर पर दुग्ध संघ अध्यक्ष गिरीश खोलिया लगातार दुग्ध उत्पादको का बोनस वितरण कर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का काम कर रहे हैं।बोनस वितरण के अन्तर्गत विकासखंड हवालबाग के पटूरा दुग्ध समिति मे कुल बोनस 63483 एंव कुल दुग्ध उत्पादक 74रहे।बोनस वितरण मे सहायक निर्देशक लीलाधर सागर ने भी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी एवं केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार एवं संस्था द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी गई।दुग्ध उत्पादको को एक और लाभकारी योजना गोबर के कण्डे बनाए जाने के लिए कहा गया जो वर्तमान मे संस्था दारा 6 रू किलो लिए जा रहे है।लकड़ी और ठीठे मिलाकर गोबर के कण्डे बनाने के लिए भी पशु पालकों से कहा गया जिसको संस्था 9 से 9.5 रू किलो खरीदेगी जिससे दुग्ध उत्पादको को एक अन्य योजना से भी लाभ मिलेगा।इस अवसर पर अधिक से अधिक लोगो से दुग्ध समिति से जुड़ने के लिए कहा गया।बोनस वितरण मे प्रथम स्थान प्रकाश पुत्र दामोदर 5972,द्वितीय स्थान मोहन पुत्र महेन्द्र सिंह 5521,तृतीय स्थान पर 4375 हेमा डांगी पुत्री मोहन सिंह रहे।बोनस वितरण मे प्रधान प्रबंधक गंगाशरण राण, दुग्ध निरीक्षक राम प्रसाद,क्षेत्र पर्यवेक्षक शोभा डालाकोटी/किरण पाण्डे,दुधौली दुग्ध समिति सचिव आंनद सिंह, सुनीता , मुन्नी, हंसी , कमला ,रेणु, भावना, अनीता ,नंदी,गीता ,राधा,आशा,नीमा,माधुरी देवी सहित दर्जनों दुग्ध उत्पादक उपस्थित रहे।