अल्मोड़ा- जनपद में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण का विरोध जारी है। सर्वदलीय संघर्ष समिति अल्मोड़ा के बैनर तले विभिन्न संगठनों के लोगों द्वारा यहां प्रत्येक मंगलवार को डीडीए को समाप्त करने की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है। मंगलवार को आयोजित धरने को संबोधित करते हुए निवर्तमान पालिकाध्यक्ष एवं समिति के संयोजक प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि लगातार सालों से चल रहे आंदोलन की सरकार अनदेखी कर रही है। सरकार डीडीए समाप्ति की मांग को पूरा करने में असमर्थ साबित हो रही है। उन्होंने डीडीए को अव्यवहारिक बताया। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय प्राधिकरण को समाप्त करने में ही जनहित है और सरकार को तत्काल इसे खत्म कर देना चाहिए। अन्य वक्ताओं ने भी जिला विकास प्राधिकरण का पुरजोर विरोध किया और इसके समाप्त करने की मांग उठाई। इस दौरान डीडीए एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। धरने में हेम चंद्र तिवारी, ललित मोहन पंत, प्रताप सिंह सत्याल, हर्ष कनवाल, महेश चंद्र आर्या, प्रतेश पांडे, हेम चंद्र जोशी, शहाबुद्दीन, लक्ष्मण सिंह, पूरन सिंह रौतेला आदि शामिल रहे।
सर्वदलीय संघर्ष समिति का डीडीए के खिलाफ फूटा गुस्सा, दिया धरना
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -