अल्मोड़ा- बुधवार को थाना क्षेत्र की एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री उम्र करीब 16 वर्ष के बिना बताए घर से चले जाने के संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर थाना देघाट में मुकदमा अपराध संख्या 4/25 धारा 140(3) BNS पंजीकृत किया गया।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधितों को गुमशुदा बालिका को शीघ्र बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को ठोस सुरागरसी-पतारसी करते हुए अथक प्रयासों से ग्राम मट्टी उत्तरकाशी से अभियुक्त घनश्याम उम्र 18 वर्ष पुत्र पूरनलाल निवासी ग्राम मट्टी चौकी धोतरी कोतवाली उत्तरकाशी जनपद उत्तरकाशी के कब्जे से किशोरी को सकुशल बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की गई।
युवक ने नाबालिग बालिका से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती की और लगातार 3 सालों से बातें कर रहा था। 28 जनवरी को बालिका को बहला फुसलाकर रामनगर बुलाया और अपने साथ भगा ले गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में अपर उ०नि० गणेश सिंह राणा, कानि0 सुरेंद्र सिंह तथा
महिला कानि0 पूनम शामिल रहे।
इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले अभियुक्त को अल्मोड़ा पुलिस ने उत्तरकाशी से किया गिरफ्तार

Leave a comment
Leave a comment