अल्मोड़ा- दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को भतरौजखान निवासी एक व्यक्ति राजेश चौधरी ने तहरीर दी थी कि उनकी ज्वैलरी की दुकान से दिनांक 4 अक्टूबर को दो अज्ञात महिलाओं द्वारा सोने की ज्वैलरी चोरी कर ली हैं। जिस सम्बन्ध में थाना भतरौजखान में मु0अ0सं0- 37/2024 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात में एफआईआर पंजीकृत की गयी थी।देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत व थानाध्यक्ष भतरौजखान को चोरी संलिप्त वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस द्वारा चोरी के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक जानकारी जुटायी जा रही थी।दिनांक 27.11.2024 को पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी करते हुए घुघुतिधार तिराहा, मोहान से चोरी में संलिप्त दो महिला अभियुक्त चम्पा देवी व सुनीता को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से सोने का एक लॉकेट बरामद किया गया। पंजीकृत एफआईआर में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। यह एक अन्तर्राज्यीय व ज्वैलरी शॉप चोरी गिरोह हैं जिसकी मुखिया गिरफ्तार अभियुक्ता चम्पा देवी हैं।इस गिरोह के सदस्य अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर ज्वैलरी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
सबसे पहले यह लोग बाजार की रेकी करते हैं जिस ज्वैलरी शॉप में ज्वैलर अकेला हो उसके निशाना बनाते हैं और ज्वैलरी देखने के बहाने ज्वैलर्स का ध्यान भटका कर उसमें से कुछ ज्वैलरी चुरा लेते हैं। इनके साथ आये अन्य गिरोह के सदस्य मौके का फायदा उठाकर ज्वैलरी को लेकर निकल जाते हैं।गिरोह की सरगना को चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद डबल हिस्सेदारी मिलती थी।भतरौजखान में की गयी ज्वैलरी चोरी में से गिरोह की सरगना को चम्पा देवी को सोने का लॉकेट पसन्द आ गया था जिसे वह स्वंय पहन रही थी।इन महिलाओं को और चुरायी गयी सोने की लॉकेट को भतरौजखान निवासी वादी ने पहचान लिया।सरगना चम्पा देवी गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ इससे पहले भी ज्वैलरी चोरी के मामलों में उपरोक्त महिला अभियुक्त मथुरा, सितारगंज, शीशगढ़ बरेली, प्रेमनगर देहरादून से जेल जा चुके हैं।पुलिस टीम के अथक प्रयासों व सटीक सूचनाओं से गिरोह की सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। जो बेतालघाट क्षेत्र में ज्वैलरी शॉप में चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में जा रहे थे।गिरफ्तार महिला एवं अभियुक्तों के विवरण में चम्पा देवी उम्र 50 वर्ष पत्नी महेंद्र सिंह निवासी दुर्गेश नगर थाना कटघर, मुरादाबाद,सुनीता उम्र-35 वर्ष पत्नी देवेन्द्र सिंह निवासी सैनिक कालोनी थाना काशीपुर ऊधमसिहनगर के रूप में हुई है।बरामदगी में अभियुक्तों के कब्जे से एक सोने का लॉकेट बरामद हुआ है जिसकी कीमत लगभग 45,000/ रुपये है।आपराधिक इतिहास में चम्पा देवी पर मु0अ0स0- 19/2016 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना सितारगंज,मु0अ0स0- 200/2019 धारा 18/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना शीशगढ़ बरेली, मु0अ0सं0- 529/2021 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना प्रेमनगर देहरादून में दर्ज है।भतरौजखान पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार,अपर उ0नि0 धर्मेंद्र कुमार,हे0कानि0 आनन्द त्रिपाठी,कानि0 नीरज पाल,कानि0 संदीप मलिक,कानि0 अरविंद चौधरी,महिला कानि0 मीनू शामिल रही।
अल्मोड़ा पुलिस ने अन्तर्राज्यीय ज्वैलरी शॉप चोरी गिरोह की सरगना सहित दो महिलाओं को किया गिरफ्तार
Leave a comment
Leave a comment