अल्मोड़ा- प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के क्वारब राष्ट्रीय मार्ग के शीघ्र समाधान और भवाली से कैंची में बायपास एवं काठगोदाम से रानीबाग में लग रहे जाम से निजात के आह्वाहन पर कुमाऊं मंडल के पहाड़ी क्षेत्रों के व्यापार मंडलों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के जनपद तहसील ब्लॉक के अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया।ज्ञापन के माध्यम से अपना रोष और जनता तथा व्यापारियों की तकलीफों से अवगत कराया गया।आज इस सन्दर्भ में अल्मोड़ा व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह,जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी एवं जिला संगठन के सभी नगर और ग्रामीण इकाइयों के माध्यम से उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया।जिलाधिकारी को क्वारब राष्ट्रीय मार्ग के क्वारब के पास क्षतिग्रस्त होने से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया और बताया गया कि किस तरह पूरे पहाड़ी क्षेत्रों का जीवन,व्यापार,पर्यटन और ट्रांसपोर्ट प्रभावित हो रहा है।ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को कैची जाम से पर्यटन,ट्रांसपोर्ट पर होने वाले दुष्प्रभाव से निजात दिलाने के लिए ठोस रणनीति बनाने पर भी जोर दिया गया है।कहा गया है कि काठगोदाम से रानीबाग और भवाली से कैंची धाम तक लगने वाले जाम से हमारे पर्वतीय क्षेत्र के सभी व्यवसाय प्रभावित हो रहे है।लगातार जाम लगने के कारण पर्यटक कौसानी,चौकोड़ी,अल्मोड़ा, रानीखेत आदि स्थानों पर जाने से कतरा रहे है जिससे पर्यटन व्यापार पर भी बुरा असर पड़ रहा है।ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी कि शीघ्र अति शीघ्र काठगोदाम से रानीबाग के भीमताल डायवरजन तक तथा भवानी से कैची धाम तक यथा संभव सड़क चौड़ीकरण करवा कर त्वरित कार्रवाई करने के साथ क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग में दीर्घकालीन व्यवस्था के साथ काम करने के निर्देश जारी करे। मुख्यमंत्री से कुमाऊं मंडल के व्यापार मंडलों ने आग्रह किया कि जाम से निजात दिलाकर व्यवसाय और पर्यटन को भी बचाने के अतिशीघ्र दिशा निर्देश जारी करेंगे। जिलाध्यक्ष सुशील साह ने बताया कि प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के अध्यक्ष नवीन वर्मा और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों से वार्ता कर पहले चरण में ज्ञापन,दूसरे चौथे चरण में धरना और तीसरे चरण में सम्पूर्ण कुमाऊं बंद की रूप रेखा निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी अल्मोड़ा द्वारा लगातार कोशिश ओर दूसरे विकल्प की बात कही जा रही है पर व्यापार मंडल द्वारा जिलाधिकारी को जमीन पर कही भी कोई भी कार्यवाही न होने की बात कही गई।आज जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री मनीष जोशी,जिलाध्यक्ष सुशील साह,जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी,जिला संयुक्त महामंत्री दिनेश मठपाल,जिला मंत्री राकेश तिवारी, जिला मंत्री अतुल पांडे,नगर अध्यक्ष अजय वर्मा,कोसी व्यापार मंडल अध्यक्ष शिव राज सिंह बिष्ट,सचिव नवीन जोशी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।