अल्मोड़ा- “सड़क सुरक्षा जागरूकता माह” अभियान के तहत जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य के साथ शनिवार को निरीक्षक यातायात दरबान सिंह के नेतृत्व में अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस व रश्मि भट्ट एआरटीओ (ई) के नेतृत्व में परिवहन विभाग द्वारा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए दोपहिया वाहन में हमेशा हेलमेट धारण करने, तीन सवारी नही बैठाने, रैश ड्राईविंग नही करने, टैक्सी चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग नहीं करने, ओवर स्पीड/ओवर सवारी नही बैठाने और शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की अपील की गई साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की हरसंभव सहायता करने हेतु प्रेरित किया गया।
उपस्थित जवानों व लोगों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाते हुए यातायात नियमों के पालन हेतु जागरुक/प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर निरीक्षक यातायात राजेन्द्र सिंह रावत व थानाध्यक्ष चौखुटिया सतीश चन्द्र कापड़ी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।
अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग ने जवानों व जनता को दिलाई सड़क सुरक्षा शपथ

Leave a comment
Leave a comment