अल्मोड़ा-अल्मोड़ा जिले में ग्राम पंचायत तलाडबाडी निवासी सागर बिष्ट का जबरदस्त स्टंट वाला वीडियो इन दिनों इंटरनेट मीडिया में जबरदस्त चर्चा में है।हवा में करतब दिखाते हुए ऊंची छलांगों के इस वीडियो ने उनको सुर्खियों में ला दिया है।इंटरनेट मीडिया में उनके प्रशंसक इस प्रयास की काफी सराहना कर रहे हैं।अल्मोड़ा जिले में ग्राम पंचायत तलाड़बाड़ी निवासी 16 वर्षीय सागर बिष्ट राजकीय इंटर कॉलेज स्यालीधर में इंटरमीडिएट के छात्र हैं।उनके पिता स्वर्गीय मोहन सिंह की गंभीर बीमारी से कुछ साल पहले मृत्यु हो गई हैं।माता ग्रहणी है।इन दिनों सागर इंटरनेट मीडिया में छाए हुए हैं।
सागर का सपना भविष्य में इंडियन आर्मी जॉइन करने का है।सागर के इन प्रयासों की सराहना करते हुए तलाड़बाड़ी के प्रधान किशन सिंह, सामाजिक करकर्ता विपिन बिष्ट,उनके गांव से लगे वार्ड के सभासद अमित शाह मोनू,क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि हितेश नेगी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
अल्मोड़ा के सागर के हैरतअंगेज स्टंट वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
Leave a comment
Leave a comment