अल्मोड़ा- भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के एक शिष्ट मंडल ने आज जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा के नेतृत्व में अल्मोड़ा नगर के गैस गोदाम रोड, रानीधारा रोड व जाखन देवी रोड के संदर्भ में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग से वार्ता की तथा सभी मार्गों के सुधारीकरण के लिए त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू ने कहा कि गैस गोदाम रोड की निविदा आमंत्रित होने के बाद अभी तक अनुबंध नहीं किया गया है तथा रानी धारा रोड में अनुबंध होने के बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं किया गया जिससे स्थानीय जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने कहा की सरकार द्वारा सभी कार्यों के लिए धन आवंटित कर दिया गया है लेकिन विभागीय देरी के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो रहे हैं जो की गंभीर लापरवाही का द्योतक है। अधिशासी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि शीघ्र ही रानीधारा रोड व गैस गोदाम रोड में विभागीय औपचारिकता पूर्ण कर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा तथा एकता भवन के पास क्षतिग्रस्त कलमठ व जाखनदेवी रोड में गड्ढे भरने का काम शीघ्र शुरू किया जाएगा इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी अजय वर्मा देवभूमि व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय साह रिक्खू, सौरभ वर्मा, नगर महामंत्री अर्जुन बिष्ट जगत तिवारी, कृष्ण बहादुर सिंह, धर्मवीर आर्य, अभिषेक जोशी, मनीष मल्होत्रा, सुधीर गुप्ता, विशाल साह, राजेंद्र मेहता, अतुल पांडे, रोहित शर्मा सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सड़कों के सुधारीकरण की माँग को लेकर अधिशासी अभियंता से मिले भा0 ज0 पा0 कार्यकर्ता
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -