अल्मोड़ा। अल्मोड़ा दुग्ध संघ के अध्यक्ष गिरीश खोलिया ने शुक्रवार को दुग्ध समिति तलचौना विकास खण्ड धौलादेवी में बोनस वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर खोलिया ने कहा कि दुग्ध समिति तलचौना में मेरे वर्ष 2011-2012 के कार्यकाल के बाद आज दूसरी बार बोनस वितरण किया गया है। इस अवसर पर दुग्ध उत्पादकों को 55858 रुपया बोनस वितरित किया गया।अध्यक्ष खोलिया ने कहा कि मेरा प्रथम कर्तव्य है कि मैं अपने दुग्ध उत्पादक की सेवा करूँ, उनको समय से दूध का भुगतान करा सकूं। आज गाँव में एक मात्र रोजगार दुग्ध उत्पादन रह गया है, गाँव के गरीब का एकमात्र आजीविका दुग्ध उत्पादन रह गया है। कहा कि उनका लगातार प्रयास है कि दुग्ध उत्पादक को दूध का अच्छा मूल्य दिया जाय और वो निरंतर प्रसास में है। उन्होने कहा कि शासन से रिवाल्विग फण्ड की मांग की गई है ताकि दूध का भुगतान समय से किया जा सके, जिसके शीघ्र मिलने की उम्मीद है। उन्होंने दुग्ध उत्पादकों को भी नमन किया और कहा कि उनकी मेहनत का नतीजा है कि आपकी समिति अपने दुग्ध उत्पादकों को बोनस दे रही है। इस अवसर पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश भट्ट, पूर्व प्रधान उर्वादत पाण्डे, लीलाधर भट्ट, ईश्वरी दत्त, चिन्तामणी, भुवन भट्ट, पूनम भट्ट, चन्द्रा देवी, देवकी देवी, बसन्ती देवी, लक्ष्मी देवी, पार्वती देवी, नीमा, सहित दुग्ध उतपादक आदि उपस्थित रहे।