अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस ने विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले 10 हजार के ईनामी ठग को चंडीगढ़ से दबोचा है। पुलिस मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 08 फरवरी को नौगांव धौलछीना निवासी सन्तोष कुमार ने चंडीगढ़ निवासी किसी व्यक्ति द्वारा विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 11 लाख रुपये हड़प लेने व पुलिस रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर थाना धौलछीना में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध धारा 420/506 भादवि के अन्तर्गत एफआईआर संख्या 5/2024 पंजीकृत किया गया। अल्मोड़ा एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी के लिये टीम गठित की गई और 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा की जा रही कार्यवाही के परिणाम स्वरुप लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई। सोमवार 22 जुलाई को पुलिस टीम द्वारा ठगी के आरोपी असीम बिज (39 वर्ष) पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्रीन पार्क जालन्धर पंजाब, हाल निवासी सैक्टर 63 चंडीगढ़ को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया। आरोपी असीम बिज ने वादी संतोष कुमार को अजरबैजान, बाकू में ड्राईविंग की नौकरी लगाने का झांसा दिया और वीजा, ऑफर लेटर दिखाकर कुल 11.10 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी के विरुद्ध हरियाणा में भी मुक़दमे पंजीकृत हैं। यहाँ गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह और धीरेन्द्र बड़ाल शामिल रहे।
विदेश में नौकरी का झांसा देकर 11 लाख की ठगी, आरोपी चंडीगढ़ से गिरफ्तार
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -