अल्मोड़ा-आज कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन किया गया।नंदा देवी मन्दिर अल्मोड़ा में 126 ताइक्वांडो खिलाड़ियो (बच्चों) ने (कलर बेल्ट प्रमोशन) टेस्ट में प्रतिभाग किया।प्रशिक्षक कमल जोशी, कनिष्का भंडारी,मनोज पांडे,जी पी पंकज,श के प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन में कलर बेल्ट प्रमोशन के लिए बच्चे तैयार किए गए।अल्मोड़ा ताइक्वांडो के मुख्य प्रशिक्षक कमल कुमार बिष्ट के निरीक्षण (एग्जामिनर) एवं नेतृत्व में यह प्रमोशन सफल आयोजन किया गया।कमल कुमार बिष्ट द्वारा संचालित और बेहतर प्रयास से आगे चलकर अच्छा परिणाम आएगा ये आशा व्यक्त की गयी।इस अवसर पर गिरीश गोस्वामी सीनियर खिलाड़ी,मनोज वर्मा अध्यक्ष नंदा देवी मंदिर,जी पी पंकज,बालम सिंह भाकुनी,डॉक्टर दीपक पंत,विशिष्ट अतिथि के रुप मे शामिल हुए।सीनियर खिलाड़ी ताइक्वांडो कोच मनोज पांडे,ताइक्वांडो कोच कनिष्का भंडारी,अन्नत बिष्ट,कमल जोशी, ताइक्वांडो कोच सभी सीनियर खिलाड़ी और कोच उपस्थित रहे। अपने संबोधन में सभी ने कहा कि खेल को अपनाने और अभ्यास करने से नियमित अभ्यास द्वारा अच्छा स्वास्थ्य इसके अभ्यास से प्राप्त करने की बात कही और खेल में ध्यान देकर पढ़ाई में ध्यान देकर अच्छे माहौल में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने की बात कही। इस कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट के दौरान अभिभावक गण ताइक्वांडो खिलाड़ी दर्शक और आमंत्रित मुख्य अतिथि मनोज वर्मा अध्यक्ष नंदा देवी मन्दिर समिति अल्मोड़ा एवं विशिष्ट अतिथि गिरीश नाथ गोस्वामी उपस्थित रहे और अपने संबोधन में खिलाड़ियों की सराहना की और उनसे आशा की कि आगे और बेहतर कर जिला और राज्य के साथ-साथ राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे और प्रतिभागियों की भूरि भूरि प्रशंसा की।कमल कुमार बिष्ट ने सबका धन्यवाद ज्ञापन कर टेक्नो खेल में बेहतर कर अच्छे परिणाम आने की आशा व्यक्त की।
अल्मोड़ा में हुआ कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -