अल्मोड़ा- अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जिला काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज एवं अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में चौघानपाटा में अल्मोड़ा सहित पूरे उत्तराखण्ड में बदहाल शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं एवं शिक्षकों और चिकित्सकों की रिक्तियों एवं अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की खस्ताहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूँककर जोरदार नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज ने कहा कि अल्मोड़ा की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पटरी से उतर चुकी चुकी हैं।प्रदेश की धामी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक करने में गम्भीर नहीं हैं। अगर शीघ्र ही अल्मोड़ा की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं हुआ तो काँग्रेस पार्टी स्वास्थ्य मंत्री का घेराव करके चरणबद्ध आन्दोलन को बाध्य होगी।
अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि वह लम्बे समय से अल्मोड़ा की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन प्रदेश की धामी सरकार नौकरशाही के दवाब में पूरे उत्तराखण्ड एवं अल्मोड़ा की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं कर पा रही हैं जिससे पर्वतीय क्षेत्र की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विगत दिवस बेरीनाग की एक युवती अपने भाई के शव को टैक्सी की छत में लाने को मजबूर हुई हैं। इससे बड़ा उदाहरण धामी सरकार की कार्यशैली का नहीं हो सकता हैं जो कि संवेदनहीनता की पराकाष्ठा को पार कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र में उतराखण्ड सहित अल्मोड़ा की शिक्षा,स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का मुद्दा काँग्रेस पार्टी सदन में पुरजोर तरीके से उठायेगी।नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी ने कहा कि आज अल्मोड़ा मेडिकल कालेज सफेद हाथी साबित हो रहा है।लगातार जनता को रेफर सेन्टर बन चुके मेडिकल कालेज की अव्यवस्थाओं से रूबरू होना पड़ रहा। उन्होंने कहा कि यदि अल्मोड़ा मेडिकल कालेज सहित चिकित्सालयों की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं नहीं सुधरती हैं तो कांग्रेस पार्टी सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आन्दोलन को बाध्य होगी। प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेसी आनंद बगडवाल,महिला जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट,महानगर अध्यक्ष तारा चन्द जोशी,जिला उपाध्यक्ष मनोज सनवाल,जिला महामंत्री त्रिलोचन जोशी,पूर्व दर्जामंत्री पूरन रौतेला,सुनील कर्नाटक,नगर महामंत्री संगठन वैभव पाण्डेय,नमित जोशी,विनोद वैष्णव,प्रदीप बिष्ट,देवेन्द्र बिष्ट,पारितोष जोशी, अम्बीराम,भुवन अधिकारी, एन डी पाण्डेय, अरविन्द रौतेला,निजाम कुरेशी, रोहन आर्या, बाला रावत, दीपेश काण्डपाल, देव मिश्रा, जगदीश तिवारी, कमल मेहता,नैन सिंह, दिनेश पिल्खवाल, मनोज बिष्ट,राजू कनवाल, नवल बिष्ट, शशांक बिष्ट, संजू सिंह,भानु बिष्ट, सूरज वाणी,चन्द्र कुमार सहित दर्जनों कांग्रेसजन शामिल रहे।
बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, स्वास्थ्य मंत्री का फूंका पुतला
Leave a comment
Leave a comment