अल्मोड़ा-आज पर्वतीय सरकारी संस्था गला विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष संजय शाह रिख्खू ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत तेरह माह का बकाया और मानदेय संबंधित मांगों को लेकर जो अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान किया गया था उस मांग को लेकर आज सातवें दिन भी पूरे जिले में राशन की सभी दुकानें बंदी रही और किसी ने भी माल नहीं उठाया।जिसकी वजह से हजारों की संख्याओं में उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परंतु एक हफ्ता बंद होने के उपरांत भी सरकार के कान में जू नहीं रह रही है।अभी तक उनके प्रतिनिधि के रूप में किसी ने भी जिला संगठन से बात करने की कोशिश नहीं की।इसी से लगता है कि आज उन गरीब के विषय में सुनने वाला कोई नहीं है।जब तक तेरह माह की बकायी धनराशि डीलरों के खाते में नहीं आएगी और मानदेय के संदर्भ में कोई ठोस कदम सरकार द्वारा नहीं लिया जाएगा तब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।इससे पूरे जिले में राशन व्यवस्था ठप्प है। उन्होंने कहा कि वहीं अगर किसी डीलर ने छुप-छुप कर राशन बेचने की कोशिश की तो उसके खिलाफ संगठन के द्वारा ठोस से ठोस कार्रवाई की जाएगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उस दुकानदार की होगी। उन्होंने अल्मोड़ा जिले के सभी डीलरों से निवेदन किया कि दिनांक बुधवार को अपने गोदाम में जाकर 12 बजे धरना प्रदर्शन करके इस आंदोलन को और ताकत देने का काम करे।
सस्ता गल्ला विक्रेताओं के बंद से उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -