अल्मोड़ा-गैस गोदाम लिंक की मोटर मार्ग पर विगत रात्रि आई बारिश से एक 10 से 12 फीट का गड्ढा बन गया जो जानलेवा बना हुआ है। इस पर पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि विभागों की लापरवाही से आज सड़के आम आदमी के लिए मौत का कुआं बनी हुई है।शहर के मुख्य लिंक मोटर मार्ग पर 10 से 12 फीट का जो गड्ढा बना हुआ है इस पर गिरकर किसी भी व्यक्ति की जान जा सकती है।उन्होंने कहा कि चाहे लोक निर्माण विभाग की लापरवाही हो,चाहे सीवर लाइन डालने वाली कार्यदायी संस्था जल निगम की लापरवाही हो इसे तत्काल दुरुस्त करें। उन्होंने कहा कि यदि 3 घंटे के भीतर उक्त गड्ढे का सुधारीकरण नहीं किया गया तो वह तीन घंटे बाद उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इससे पूर्व तत्काल श्री कर्नाटक ने इस संबंध में जिलाधिकारी विनीत तोमर ,जल निगम के अधिशासी अभियंता संजीव वर्मा, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता से दूरभाष पर बात कर 3 घंटे के भीतर इस सड़क को दुरुस्त करने की मांग की है, अन्यथा उन्होंने कहा है कि वह गैस गोदाम के ऊपर माल रोड में चक्का जाम करने को बाध्य होंगे, इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों की होगी, साथ ही उन्होंने कहा यदि कोई हादसा इस सड़क में होता है तो वह संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ समग्र न्यायालय एवं संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज करेंगे।।