अल्मोड़ा। राज्य की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ विनीता शाह ने महिला चिकित्सालय और जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को महानिदेशक विनीता शाह ने अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय और महिला चिकित्सालय की व्यवस्थाएं परखी। निरीक्षण के दौरान डॉ विनीता शाह ने महिला चिकित्सालय से महिलाओं को अनावश्यक रेफेर नहीं करने के निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान पीएमएस डॉ एच सी गड़कोटी ने जिला चिकित्सालय में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया। निरीक्षण के दौरान महानिदेशक ने वार्ड में भर्ती मरीजों से हालचाल जाना और उनको मिल रही सहूलियतों के बारे में पूछा। उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों से बातचीत की और निर्देश दिए कि अस्पताल आने वाले लोगों को सभी उपलब्ध सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाएं। उन्होंने जोर दिया कि इलाज के दौरान मरीजों और उनके रिश्तेदारों का मार्गदर्शन किया जाना चाहिए और इलाज प्रक्रिया के दौरान उनकी मदद की जानी चाहिए। डीजी ने जिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड कक्ष और नवनिर्मित सीटी मशीन भी देखी। निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में निर्माण कार्य के दौरान सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में पर्याप्त संख्या में गाइनेकोलॉजिस्ट मौजूद हैं तो गर्भवती महिलाओं को अनावश्यक रेफेर नहीं करें और पीएमएस को इसकी मॉनिटरिंग करने को कहा गया है। सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा बाहर की दवाएं लिखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध हैं और यदि कोई डॉक्टर ऐसा करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के बाद महानिदेशक ने चिकित्सकों के साथ बैठक की जहाँ उन्होंने बाहर की दवाइयां लिखने पर चिकित्सक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की बात कही और अन्य निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान महानिदेशक के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आर सी पंत एवं एसीएमओ डॉ योगेश पुरोहित अल्मोड़ा, पीएमएस डॉ एच सी गड़कोटी, डॉ प्रीति पंत आदि मौजूद रहे। महानिदेशक ने निरीक्षण के उपरांत जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।
स्वास्थ्य महानिदेशक ने किया अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -