एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में नशे के विरुद्ध अभियान लगातार जारी
अल्मोडा- देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आगामी त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी, बिक्री व भण्डारण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देऊपा व एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी टीम द्वारा लोधिया बैरियर से 20 मीटर पहले अल्मोड़ा की तरफ संयुक्त चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK02-A-0737 सेलेरियो कार को रोक कर चैक किया गया तो अभियुक्त संजय कुमार चंदोला निवासी बैजनाथ जिला बागेश्वर के कब्जे से 84 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब व 24 बोतल बियर (कीमत- 75,000/- पचहत्तर हजार रुपये) बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह शराब दिल्ली व हल्द्वानी से सस्ते दामों में लाकर बागेश्वर को ले जा रहा था, जिसे बेचकर अधिक मुनाफा अर्जित करने का प्लान था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 दिनेश परिहार- चौकी प्रभारी धारानौला, कानि0 नन्दन राम,कानि0 मौ0 यामीन- एसओजी अल्मोड़ा, कानि0 राकेश भट्ट एसओजी अल्मोड़ा शामिल रहे।