अल्मोड़ा-स्वर्गीय भगवती प्रसाद लोबियाल मनी प्राइज एकल और युगल कैरम प्रतियोगिता वर्ष 2024 का फाइनल खेला गया।38 दिन तक चली इस प्रतियोगिता का एकल का फाइनल मोनू राज ने अपने नाम किया।उन्होंने सीधे सेटों में योगेश कुमार से खिताब जीता।पहला सेट 29/25 और दूसरा सेट 29/28 से अपने नाम किया।योगेश कुमार द्वारा कड़ी टक्कर दी गई पर वह फाइनल मुकाबला नही जीत पाए।वही युगल प्रतियोगिता का फाइनल राजा पांडे पार्टनर प्रमोद कुमार और सुमित कुमार पार्टनर योगेश कुमार के मध्य खेला गया जो बहुत ही रोमांचक रहा।तीन सेट तक चला यह मुकाबला अंत में राजा पांडे और पार्टनर प्रमोद कुमार ने अपने नाम किया।पहला सेट 29/25 दूसरा सेट 10/29 और तीसरा सेट 29/22 से अपने नाम कर युगल का फाइनल राजा पांडे और पार्टनर ने अपने नाम किया।इस प्रतियोगिता में एकल में 58 और युगल में 28 टीमों ने प्रतिभाग किया।अल्मोड़ा नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।विजेता को 5100 और ट्राफी और उपविजेता को 3100 और ट्राफी का नकद पुरस्कार दिया गया।प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब मोनू राज ने अपने नाम किया और सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्राइज राजेश शाह और पूरी प्रतियोगिता में खेल भावना प्रदर्शित करने के लिए योगेश कुमार सोनू को सम्मानित किया गया।सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी हब्बू भाई और उदयमान खिलाड़ी सुहान अहमद और सबसे रोमांचक मुकाबले में अमजद और अकबर को ट्राफी प्रदान की गई और हर्ष वर्मा को बेस्ट स्कोर का प्राइज दिया गया।फाइनल में निर्णायक की भूमिका दीप चंद्र वर्मा,विकास कुमार और हब्बू भाई ने निभाई।स्वर्गीय भगवती प्रसाद लोबियाल मनी प्राइज कैरम प्रतियोगिता में फाइनल में मुख्य अतिथि श्रीमती भागीरथी लोबियाल रही।उनके पति की याद में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है और प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कैरम खिलाड़ी प्रमोद शाह रहे। देर शाम तक चले इस रोमांचक फाइनल मुकाबले में दर्शको का उत्साह देखने लायक था।सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।इस प्रतियोगिता में स्वर्गीय भगवती प्रसाद लोबियाल के सुपुत्र संजय लोबियाल और उनके पूरे परिवार के सहयोग से ही समिति भव्य आयोजन कराने में सफल हुई है। जौहरी बाजार समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया।प्रतियोगिता में वैभव पांडे,संजय वर्मा,रघुनाथ ज्वेलर्स अरुण वर्मा,दिनेश वर्मा,मनोज पवार, नितिन गुप्ता,गोविंद लाल वर्मा,पूर्व नौ सैनिक निरंजन साह,सुशील साह,पवन साह,विवेक वर्मा,धीरज साह,विनय वर्मा,अमित वर्मा,मनोज वर्मा,पंकज वर्मा,उमेश बिष्ट,राजेंद्र पाल,कंचन चौधरी नूतन टेंट,शानू वारसी,हेम तिवारी द्वारा समिति को सहयोग दिया गया।प्रतियोगिता के आयोजन में संजय वर्मा टैनी,दीपक वर्मा सुम्मा, ललित वर्मा,अवि वर्मा,दीप मेडिकल, विजय चौहान,फहीम,विकास कुमार, सुमित कुमार,फिरोज,मनोज बिष्ट, प्रदीप वर्मा,इंद्र बिष्ट,शरद कन्नोजिया, रवि वर्मा,सुमित पांडे,हनि वर्मा,संतोष साह,हर्ष साह का सहयोग रहा।फाइनल मुकाबले का संचालन व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह और धीरज वर्मा ने किया।अध्यक्षता मनोज वर्मा कांची ने की।फाइनल में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के साथ जिला व्यापार मंडल के जिला मंत्री भैरव गोस्वामी,नगर अध्यक्ष अजय वर्मा,विक्टोरिया अध्यक्ष मनोज पवार, महिला नगर उपाध्यक्ष जया साह, वरिष्ठ नागरिक गोपाल पांडे,जगदीश पांडे,गोविंद लाल वर्मा,धरणीधर पांडे, मुकेश जोशी,गोपाल जीना,दीप जोशी, दीपक साह महाकाल,महेश भट्ट,राहत अंसारी,प्रदीप वर्मा,अमजद अहमद, अंजली लोबियाल,सुमित कुमार,हेम तिवारी,कैलाश साह,टिंकू,दीपेश वर्मा, कन्नू दीपक वर्मा,असलम,राहुल वर्मा, गजेंद्र वर्मा,विमल वर्मा, मनीष वर्मा, संजय वर्मा,मनोरंजन वर्मा,मनीष कुमार,डैनी मनोज कुमार,अभय साह, नीरज बोरा,बलवंत राना,गोविंद मटेला, नरेश वर्मा आदि उपस्थित थे।प्रतियोगिता के संरक्षक प्रदीप वर्मा दीपू ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए आगे को भी सहयोग की अपेक्षा की।
मनी प्राइज एकल और युगल कैरम प्रतियोगिता का फाइनल मैच सम्पन्न
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -