अल्मोड़ा- श्री श्री मां आनन्दमयी राजकीय इंटर कालेज धौलछीना में स्काउट एवं गाइड का प्रथम द्वितीय व तृतीय सोपान का प्रशिक्षण शिविर जारी रहा।आज स्काउट एवं गाइड को टैंट पीचिंग, गांठें/पाइनियरिंग मार्च पास्ट के बारे में भी जानकारी दी। आज शिविर में एल ओ सी स्काउट दिगम्बर फुलोरिया,एल ओ सी गाइड श्रीमती सोमवती,सचिव धौल छीना सुरेश आर्या,श्रीमती शांति टम्टा, श्रीमती ममता भट्ट गाइड प्रशिक्षक , स्काउट प्रशिक्षक बालकृष्ण,पंकज भट्ट,विजय ग्वासाकोटी शिविर संयोजक जितेन्द्र मेहरा व टीम प्रभारी भावना बिष्ट,चन्द्रशेखर,त्रिभुवन सिंह मेर,प्रदीप राना,पी सी पांडेय,मोहन चंद्र जोशी,लोकेश चन्द्र जोशी व दीपक आर्या,प्रहलाद सिंह,चन्दन भट्ट के अलावा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार पाठक उपस्थित रहे।मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार पाठक द्वारा रात 10 बजे समापन तक कैंप में उपस्थिति दी जा रही है।एन डी आर एफ के इंस्पेक्टर चन्द्रशेखर रवानी,संतोष,हेड कांस्टेबल विनोद रावत कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, कृष्णानंद,मुकेश रावत,हरीश,एम के वीणा उपस्थित रहे।एल ओ सी स्काउट दिगम्बर फुलोरिया द्वारा बताया गया कि शिविर 15-11-2024 को समापन होगा।एल ओ गाइड श्रीमती सोमवती द्वारा अवगत कराया गया कि छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करना चाहिए जिससे वे अपनी जिंदगी में सफल हो सकें।प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि शिविर का संचालन कुशलता पूर्वक किया जा रहा है स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षकों द्वारा स्काउट एवं गाइड को महत्त्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है।जिला संगठन आयुक्त दिगंबर फुलोरिया ने कहा भविष्य में सभी विकास खंडों में प्रवेश से लेकर राज्य एवार्ड तक गतिविधियां संचालित की जायेंगी।जो विद्यालय प्रतिभाग नहीं कर रहे हैं उनको भी आने वाले शिविर में शामिल किया जाएगा और प्रत्येक विद्यालय में एक स्काउट एवं गाइड को बेसिक कोर्स कराया जायेगा।