अल्मोड़ा-अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को अल्मोड़ा में नंदा देवी के प्रांगण में पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी ने 101 जरूरत मंद लोगों को रजाई और कंबल वितरित किए।जिसमें वरिष्ठ व्यापारी और समाजसेवी प्रकाश रावत ने कहा कि पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी हमेशा हर जरूरत मंद जो उनके पास आई हो उनकी किसी ने किसी तरह से मदद करती रहती है।पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी ने कहा कि मेरा काम निस्वार्थ सेवा करना है चाहे मैं किसी भी तरह करू लेकिन आज राम जी के प्राण प्रतिष्ठा में मुझे ये अवसर मिला और मैंने जो भी हो सका किया।आगे भी गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए जितना ज्यादा हो पाएगा मैं करते रहूंगी।विदित हो कि शोभा जोशी के द्वारा विगत छः वर्षों से हंस फाउन्डेशन के सहयोग से लगातार कुष्ठ आश्रम में प्रत्येक माह राशन दिया जा रहा है।उनके द्वारा कई निर्धन कन्याओं का विवाह भी अपने निजी खर्च पर करवाया गया है।इसके साथ ही कोरोनाकाल में भी उनके द्वारा अल्मोड़ा जिले में हजारों की संख्या में मास्क,सेनेटाइजर,आक्सीमीटर, थर्मामीटर आदि वितरित किये गये थे।सोमवार को श्रीमती शोभा जोशी के द्वारा नन्दा देवी मन्दिर में अपने पति स्वर्गीय विजय जोशी की स्मृति में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ठन्ड से बचाव के लिए एक सौ गर्म रजाईयां वितरित की गयी।इस अवसर पर प्रकाश रावत,अन्नू शाह,चंपा कुवर, विमला आर्या,सरस्वती रोडियो,पूनम पांडे,शान्ति मेहरा और कई लोग उपस्थित रहे।
पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी ने जरूरतमंदों को किये एक सौ से अधिक रजाई,कंबल वितरित
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -