अल्मोड़ा-धीरेन्द्र कुमार पाठक
पूर्व सचिव एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन कुमाऊं मण्डल नैनीताल ने प्रैस को जारी एक बयान में कहा कि कुमाऊं में प्रचलित पंचांगों के अनुसार दीपावली 1 तारीख को होगी तो ऐसी स्थिति में पूर्व स्थिति को बनाए रखना चाहिए था।31 को पूर्व से ही निर्बंधित अवकाश घोषित है। सरकार द्वारा 1 तारीख को कार्यालय खोलने की बात की जा रही है जो दीपावली के दृष्टिगत उचित नहीं है। सरकार को वस्तुस्थिति समझते हुए गतिरोध दूर कर पुनः यथास्थिति बनाए रखनी चाहिए।जरूरी नहीं है कि सभी के पास आकस्मिक अवकाश बचे हुए हो। देश काल व परिस्थितियों के अनुरूप निर्णय लेना चाहिए।धीरेन्द्र कुमार पाठक
पूर्व सचिव एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन कुमाऊं मण्डल नैनीताल द्वारा इस संबंध में गहरा रोष व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि वर्ष 94 में कार्यरत सभी शिक्षक व कार्मिक राज्य के लिए 94 दिन हड़ताल पर रहे हैं और आज सरकार के इस तरह के फैसले ले रही है।सोचने विचारने वाली बात है जब व्यक्ति दीपावली मनाने सैकड़ों किलोमीटर दूर अपने घर गया होगा।इन हालातों में कैसे वापस लौटेगा गंभीर प्रश्न है।मुख्यमंत्री द्वारा इस पर दखल देते हुए पूर्व व्यवस्था को बहाल करना चाहिए।इस राज्य को बनाने में जो कल्पनाएं थी उन पर भी गंभीर संकट के संकेत हैं।
दिनांक 1 नवम्बर 2024 को ही राजपत्रित अवकाश घोषित हो- धीरेन्द्र कुमार पाठक
Leave a comment
Leave a comment