अल्मोड़ा-वर्ष 2017 -18 वर्ष 2018-19 एवं वर्ष 2019-20 में जय श्री कॉलेज लोअर माल रोड खत्याड़ी अल्मोड़ा से हिमालयन गढ़वाल यूनिवर्सिटी पोखरा गढ़वाल के अकेडमिक ट्रेंनिंग ले चुके छात्र छात्राओं के लिए खुशखबरी है वे छात्र छात्राएं अब बहुत जल्द पैरामेडिकल काउंसिल में अपना रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे।रजिस्ट्रेशन के लिए शासन द्वारा हिमालयन गढ़वाल यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुवे शासनादेश जारी किया गया है, जिसमे स्पष्ट रूप से कहा गया है कि पैरामेडिकल कॉउन्सिल में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए छात्र छात्राओं को एक एग्जिट एग्जाम देना होगा जिसमे परसेंटाइल के आधार पर 50 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य होंगे।परसेंटाइल का अर्थ है जो छात्र छात्रा सबसे अधिक अंक लाएगा उसके अंको का 50 प्रतिशत लाना अनिवार्य है। जो छात्र छात्राएं एग्जिट एग्जाम में पास नही हो पाएंगे उन्हें 3 माह का प्रशिक्षण किसी मान्यता प्राप्त या सरकारी अस्पताल से लेना होगा।जो छात्र छात्राएं एग्जाम पास कर लेंगे वे पैरामेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन के लिए योग्य माने जाएंगे।शासनादेश के अनुसार एग्जिट एग्जाम हेमवंती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया जाएगा जिसकी तिथि विश्वविद्यालय द्वारा ही घोषित की जाएगी।