अल्मोड़ा-सोमवार को मां देवी के द्वितीय रूप मां ब्रह्मचारिणी के रूप में दुर्गा महोत्सव 2023 बड़े धूमधाम से मनाया गया श।खराब मौसम में भी दूर-दूर से आए हुए बच्चों ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियां,सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दूंगाधारा मोहल्ले में रामलीला फील्ड के मंच पर मां देवी के सम्मुख मां दुर्गा पूजा को समर्पित कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी कर उपस्थित जनों का ध्यान आकर्षित किया।आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ललित लटवाल अध्यक्ष कोऑपरेटिव बैंक अल्मोड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।खराब मौसम के कारण कार्यक्रम आयोजित करने में बाधा उत्पन्न हुई। फिर भी बड़े ही ऊर्जा और उत्साह के साथ भजन संध्या और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर झलक देखने को मिली।सर्वप्रथम आयोजन समिति के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट ने मुख्य अतिथि का बेज लगाकर स्वागत सम्मान किया और समिति के कोषाध्यक्ष भुवन चंद त्रिपाठी ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत सम्मान किया।इस दौरान निर्णायक मंडल में श्रीमती राधा राजपूत एवं श्रीमती नीमा नगरकोटी उपस्थित रहे।बतौर निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में मुख्य अतिथि ललित लटवाल ने प्रतियोगिता में आए हुए प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से कमल कुमार बिष्ट आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक एवं कोषाध्यक्ष भुवन चंद्र त्रिपाठी ने किया। इस दौरान भारी संख्या में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का मंच के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा के मुख्य संरक्षक कमल कुमार बिष्ट ने मुख्य अतिथि और अतिथियों का आभार व्यक्त कर सबको शुभकामनाएं दी।मुख्य अतिथि ललित लटवाल ने अपने संबोधन में खराब मौसम के कारण जनता जनार्दन के मंच तक पहुंचने और नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा मंच पर अपनी सहभागिता कर शानदार प्रदर्शन देने तथा उनकी ऊर्जा और साहस को सलाम करते हुए सराहा।उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में बच्चों कलाकारों को अच्छी शिक्षा और सुंदर संस्कार मिल रहे हैं जो निश्चित रूप से एक मील का पत्थर है श।आज के विपरीत माहौल में बच्चों को अपने संस्कार,संस्कृति के प्रति प्रेरित करना एक बहुत बड़ी चुनौती है।उन्होंने आयोजन समिति एवं नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों की,उनके शिक्षक,उनके अभिभावक गणों की भी प्रशंसा कर उनके इस तरह के अवसरों में भागीदारी करने के प्रयास को सार्थक कदम बताया।आयोजन समिति के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट ने जानकारी दी कि जो प्रतिभागी मंच तक खराब मौसम के कारण नहीं पहुंच पाए उनके कार्यक्रम आने वाले दिनों में मंच के माध्यम से प्रस्तुत किए जाएंगे।सांय कालीन पूजा अर्चना,महा आरती और प्रसाद वितरण के बाद फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता,सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन कीर्तन का कार्यक्रम प्रतिदिन जारी रहेगा।जिसमें सभी स्थानीय और आसपास के क्षेत्र के बाल कलाकार, माताएं,बहने,इच्छुक प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे।
माता की चौकी में हुए भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -