अल्मोड़ा- इंदिरा कॉलोनी वासियों द्वारा 31 अक्टूबर व 1 नवंबर को इंद्रा कॉलोनी में हुई चोरी की घटना में आज 6 नवंबर तक चोरी की घटना का खुलासा नही होने पर अत्यंत रोष व्यक्त करते हुए सीओ सिटी से वार्ता कर एक सप्ताह में चोरों को पकड़ चोरी के माल की बरामदी की माँग की।आगे चेतावनी देते हुए लोगों ने कहा कि यदि एक सफ्ताह में उचित करवाई नही हुई तो वार्डवासी आंदोलन को मजबूर हो जायेगे।क्योंकि चोरी की इस घटना के बाद वार्ड वासी दहशत में जी रहे है।चोरों के ना पकड़े जाने पर उनका हौसला बुलन्द होगा।साथ ही इंद्रा कॉलोनी वासियों ने कहा कि चोर धारदार हथियारों से लैस थे।ज्ञापन देने वालो में सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला, केपीजोशी, दिनेश जोशी,आनंद सिंह बिष्ट,दीवान सिंह फर्त्याल,श्याम सुंदर सिंह रावत, जीएसअलमिया, बीएसराणा,गिरीश सिंह,आनंद सिंह लटवाल,मोहन सिंह गुसाईं,तारा दत्त खुल्बे,आंनद सिंह,नारायण सिंह राणा,अर्जुन सिंह मेहता,प्रकाश लोहनी,दीप चंद्र,गणेश सिंह भंडारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला के नेतृत्व में सीओ सिटी से मिले इन्द्रा कालोनीवासी, चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -