अल्मोड़ा। जनपद में आगामी 11 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत मंगलवार को जिला विधिक प्राधिकरण सचिव शचि शर्मा ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में लंबित वादों का सुलह और समझौते के आधार पर निराकरण किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में सचिव ने राष्ट्रीय लोक अदालत की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी शमनीय, लेबर व नियोजन के विवाद, पैसे के लेनदेन, विवाह संबंधित, एनआई एक्ट संबंधी, उपभोक्ता फोरम में लंबित वाद, मोटर वाहन अधिनियम के अधीन शमनीय प्रकृति के ट्रेफिक चालान जैसे अन्य वादों का निस्तारण किया जाएगा। बताया कि लोक अदालत में चैक बाउंस विवाद, रुपयों के लेनेदेन, लेबर व नियोजन विवाद, बिजली, पानी, फोन के बिलों के विवाद, भरण-पोषण समेत अन्य फौजदारी एवं दीवानी विवादों का निस्तारण किया जाएगा।
11 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment