अल्मोड़ा-आगामी 24 अक्टूबर को होने वाले विश्व विख्यात दशहरा महोत्सव अल्मोड़ा में स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित रावण परिवार के पुतलों की झांकी जो मुख्य बाजार से पल्टन बाजार होते हुए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के जूलॉजी विभाग के प्रांगण में पुतला दहन होना सुनिश्चित हुआ है।इस क्रम में अब तक दशहरा महोत्सव के पास 15 पुतलों के नाम दर्ज हो चुके हैं जो इस प्रकार है। रावण,अहिरावण,मेघनाद,ताड़का, अक्षय कुमार, देवांतक, खर, दूषण, अतिकाय, कलकासुर, कुंड, त्रिशरा, मायासुर, मारीच, मकरासुर, आदि। पुतला दहन का समय सायं 7 बजे सुनिश्चित हुआ है।ज्ञात हो कि स्थानाभाव होने के कारण इस वर्ष रंगारंग कार्यक्रम राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के मैदान में होना सुनिश्चित हुआ है। रंग रंग कार्यक्रम का समय रात्रि 8 बजे से शुरू होना सुनिश्चित हुआ है।बैठक में अजीत सिंह कार्की, संजय साह रिख्खू,वैभव पांडे,कांची वर्मा,मनोज जोशी ,उज्जवल जोशी, दीपक साह,कैलाश गुरूरानी,मनोज सनवाल,दीप जोशी आदि उपस्थित रहे।
दशहरा कमेटी की आवश्यक बैठक सम्पन्न
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -