अल्मोड़ा-आज 5 फरवरी 2024 उत्तराखंड अल्मोड़ा जनपद में एनएसयूआई छात्र नेता गोपाल भट्ट ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ उत्तराखंड अल्मोड़ा जीवन पैलेस सभागार में जय जवान अन्याय के विरुद्ध न्याय का युद्ध कार्यक्रम अभियान को लॉन्च किया जिसमे 2019-2022 के बीच सेना में चयनित 1.5 लाख युवाओं की तत्काल ज्वाइनिंग की मांग की गयी।कहां गया कि स्थाई सेना भर्ती की बहाली हो, अग्निवीर योजना को तत्काल निरस्त करते हुए वर्तमान अग्निवीरो का स्थाई प्रबंध हो।गोपाल भट्ट के कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी न्याय यात्रा कर रहे हैं जिसमे सामाजिक आर्थिक न्याय की लड़ाई हैं।गोपाल भट्ट ने कहा कि एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के दिशा निर्देशन पर उत्तराखंड में हर जिले में युवाओं छात्रओ के बीच जाकर जय जवान मुहिम से युवाओं को जोड़ेगे तथा युवाओं के हित के लिए न्याय की आवाज उठाएंगे तथा पूरे देश में एनएसयूआई कार्यकर्ता छात्रओ युवाओं की आवाज बनकर अन्याय के विरुद्ध न्याय की लड़ते आ रहे हैं।अब डबल इंजन मोदी सरकार की जुमलेबाजी व हकीकत युवा व आम आवाम अब समझ रही हैं।2 करोड़ नौकरी का वादा,15 लाख रुपए खाते में, किसानों की आय दोगुनी ये कुछ भी नही हुआ। युवा निराश और हताश हैं। बेरोजगारी आए दिन बढ़ती जा रही हैं। महंगाई चरम पर हैं। एक के बाद एक भर्ती घोटाले,शिक्षा स्वास्थ्, सभी सरकारी नौकरियों का निजी करण, व्यवसायीकरण हो रहा है। सेना को भी नही छोड़ा गया। उन्होंने युवाओं से छात्राओ से अपील की है कि आगे आए और अपने हक की आवाज उठाए।जय जवान अन्याय के विरुद्ध न्याय का युद्ध अभियान से जुड़े मिस कॉल करे 9999812024 पर करें। कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश महासचिव व राष्ट्रीय समन्वयक
गोपाल भट्ट,गोविंद प्रसाद,रोहित भट्ट, छात्र नेता मेघा सिंह गोस्वामी,विशाल सिंह बिष्ट,अभय राणा, हसन,छात्र नेता मनोज कुमार, प्रेम कुमार,कपिल जोशी,संतोष रावत,अब्दुल रहमान, मनीष गोस्वामी, यूथ कंडीनेटर राहुल गुप्ता,गोविंद,हिमांशु,गणेश भट्ट सहित एनएसयूआई व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एन एस यू आई ने किया अन्याय के विरुद्ध न्याय के युद्ध का आगाज
Leave a comment
Leave a comment