अल्मोड़ा-यूसीसी बिल लागू किए जाने के उपलक्ष्य में महिला मोर्चा उत्तराखंड की प्रदेश उपाध्यक्ष किरन पंत के नेतृत्व में एक सभा आयोजित कर मुख्यमंत्री का आभार जताया गया।इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष किरन पंत ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है।मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों से यह संभव हुआ है । इससे महिलाओं को सशक्तिकरण के शुभ अवसर प्राप्त होंगे।इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती लता बोरा,प्रेमा मेर,मीना नेगी,अनीता चौहान,सीमा गुसाई,चंद्रा जोशी,विमला नगरकोटी,गंगा तिवारी,दीपा कांडपाल,सुमन वोहरा,कमला बिष्ट,मोहिनी जोशी,श्रेया भाकुनी सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रही।