अल्मोड़ा-विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य रुकवाने के कांग्रेस के आरोपों के बीच जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा ने अपना पक्ष रखा है। उनका कहना है कि यह सब उनको बदनाम करने की साजिश है। सोमवार को जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा ने अपना पक्ष रखने को जिला मुख्यालय अल्मोड़ा में पत्रकार वार्ता की। जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा ने कहा है कि कांग्रेस के लोग पुतला फूंककर उन्हें बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेमतलब मुद्दा बनाकर अनुसूचित जाति का विकास विरोधी बताया जा रहा है किंतु विपक्षियों को यह मालूम होना चाहिए कि वह अनुसूचित जाति के सबसे बड़ा हितैषी रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस उन पर अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों में विकास कार्यों को रोकने के आरोप लगा रही है जबकि वह अनुसूचित वर्ग के लोगों के विकास के पक्षधर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उन्हें बदनाम करना चाहती है और इसी बदनीयती के चलते उनका पुतला फूंका जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हैं तथा धन स्वीकृत होने व गुपचुप टेण्डर होने की जांच कराएंगे। मेहरा ने कहा कि उनके द्वारा समाज कल्याण विभाग से जागेश्वर विधानसभा अंतर्गत अनुसूचित जाति उप योजना के तहत अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों में अवस्थापना सुविधाओं के लिए 55 लाख रुपये स्वीकृत कराए गए थे और विधानसभा क्षेत्र के 11 गांवों हेतु 55 लाख रुपये अवमुक्त किए। उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवंगत चन्दन राम दास के मार्च माह में जारी पत्र का भी हवाला दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने जागेश्वर विधानसभा की मात्र एक न्याय पंचायत में केवल 05 निर्माण कार्यों के लिए 82.44 लाख रुपये स्वीकृत करा लिए और इसकी जानकारी उनके संज्ञान में नहीं लाई गई। इतना ही नहीं कार्यदाई संस्था ने गुपचुप तरीके से कार्यों के टेण्डर भी करा लिए और एक ही व्यक्ति को 5 योजनाओं का कार्य दे दिया। पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।
मुझे बदनाम करने के लिए की जा रही राजनीति-मोहन सिंह मेहरा
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -