अल्मोड़ा-अंतर्राष्ट्रीय हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर राजकीय टीवी क्लीनिक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर प्रांशु डेनियल जिला क्षय रोग अधिकारी अल्मोड़ा द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को हेपेटाइटिस रोग की जानकारी दी गई।उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस रोग लिवर को प्रभावित करता है।सबसे अधिक विश्व में 30 करोड़ से ज्यादा लोग हेपेटाइटिस से पीड़ित हैं।वर्ष 2022 में लगभग 13 लाख लोगों ने वायरल हेपेटाइटिस से जान गंवाई।हेपेटाइटिस बी से ग्रस्त केवल 2.8 फ़ीसदी मरीजों में 2022 में रोग की पहचान की गई, इनमें से 3.5 फ़ीसदी को इलाज मिला।हेपेटाइटिस के खिलाफ लड़ने को इस वर्ष की थीम इट्स टाइम फॉर एक्शन रखी गई है।हेपेटाइटिस संक्रमण से गंभीर बीमारियों सहित लिवर कैंसर सिरोसिस से मौत की वजह बन रही है,अतः हमें समय रहते हेपेटाइटिस से संबंधित जांच कराकर इसकी रोग की भयावता को काम करना होगा।बैठक में उपस्थित चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चंदन तोलिया,आनंद मेहता,मनोज रावत द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए।बैठक में समस्त टीवी क्लिनिक स्टाफ, आशा,आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -